Tuesday, January 28, 2020

Wireless 360 Degree SMART CAMERA | UNBOXING & Reviews | v380 app details Technical Talks

Posted by Technical Talks

Hello Dosto,

इस पोस्ट में आपको मै बताऊंगा Wireless 360 Degree SMART CAMERA के बारे में, साथ में ही में दूँगा इसके Reviews. दोस्तों अगर आप एक सस्ता Home Security Camera अपने घर, ऑफिस या दुकान के लिए देख रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा देखें । Coreprix Company का WiFi Dome Camera एक Indoor Camera है जो कि मार्केट में धूम मचा रहा है। रेट काफी सस्ती होने के कारण इसे हर कोई खरीद रहा है। दोस्तों इसको उपयोग करना भी बहुत आसान है इसको आप Offline या फिर Online कहीं से भी Use कर सकते हैं। उसके बाद आप दुनिया में कहीं पर भी जाकर इस Dome कैमरे को ऑनलाइन देख सकते हैं इसमें वह सारे Features है जो कि महंगे Smart कैमरे में होते हैं।

इस कैमरे के बारे में मैंने एक विस्तार से VIDEO बनाया है जिसमें मैंने इसका Application के द्वारा उपयोग इसकी UNBOXING तथा इसके सारे FUNCTIONS के बारे में बताया है अगर आप यह कैमरा लेना चाहते हैं या फिर कोई प्लान कर रहे हैं तो यह वीडियो जरूर देखें वह वीडियो पसंद आए तो वीडियो को LIKE और SHARE करना ना भूले और हमारे Channel "TECHNICAL TALKS" को SUBSCRIBE जरूर करें ताकि आपको और भी नए नए Videos की जानकारी मिल सके।




Thursday, January 23, 2020

How to Make Mobile CCTV Camera in Hindi | Android मोबाइल CCTV कैमरा

Published by Technical Talks

अगर मैं आपसे एक सवाल पूछूं कि आपके पास पुराना Mobile चाहे वह 3G हो या 4G है तो आप उसका क्या करेंगे? या तो आप उसे 400 -500 रुपए में बेच देंगे या फिर वह Phone आपके घर पर Useless तरीके से पड़ा रहेगा। दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आजकल 3G Mobile की कोई VALUE नहीं है और उसे कोई खरीदना भी पसंद नहीं करता है।

How to Make Mobile CCTV Camera in Hindi
आज कि इस POST में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे उस Useless मोबाइल को आप Useful बना सकते हैं वह भी केवल 5 मिनट में। आप किसी भी पुराने Mobile को  CCTV Camera की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने घर या Office कहीं पर भी CCTV camera  लगाने जा रहे हैं तो उसकी कीमत 4000-5000 से भी ज्यादा आ जाती है।आज मैं आपको एक ऐसी Application बताने जा रहा हूं जिसकी मदद के द्वारा आप अपने Mobile को बिना किसी Charge के CCTV Camera  में बदल सकते हैं। (Make Mobile CCTV Camera)

इसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर इस Mobile को CCTV Camera  तरह Operate कर सकते हैं। चाहे आपको Photos देखनी है या Videos देखना है आप इसकी मदद से देख सकते हैं तथा अपने Mobile में Save कर सकते हैं। जैसे आप किसी CCTV Camera को Operate करते हैं वह सारे Function आपको अपने mobile में भी मिल जाएंगे। आप Camera का Night Mode Enable कर सकते हैं उसमें Flash on या off कर सकते है।

दोस्तों मैंने इस Application के बारे में पूरी Detail से एक VIDEO भी बनाया है उसको देख कर आप आसानी से अपने mobile में इसका उपयोग कर सकते हैं। Video देखने के लिए नीचे दिया गया Link Check करें ।


दोस्तों Video पसंद आए तो Please इसे Like और Share करना ना भूलें और हमारे YouTube Channel Technical Talks को Subscribe जरूर करें।

Sunday, January 19, 2020

MI Band 4 CLONE Buy Online | M4 Smart Band UNBOXING Video and Reviews

Published by Technical Talks

Hello Dosto,

आज की इस पोस्ट में मैं बताऊंगा MI Band 4 Clone के बारे में , अभी मार्केट में एक नया Smartband आया है जिसका नाम है M4 Band. इसको आप देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह MI Band ही है या उसकी COPY है।

नीचे में Link SHARE कर रहा हूं जिसमें मैं बताऊंगा इस Smartband  का Unboxing VIDEOसाथ में दूंगा उसके Reviews इसके साथ ही में Fitpro App के बारे में भी बताऊंगा किस तरह से इसको कनेक्ट करते हैं और उपयोग करते हैं। नीचे दिया गया VIDEO पूरा देखें पसंद आए तो LIKE और SHARE करना ना भूले।



दोस्तों आजकल सभी कंपनियों के स्मार्ट बैंड आ रहे हैं जो बहुत ही अच्छे Fitness Tracker भी हैं उनको आप कभी भी यूज कर सकते हैं उनकी कीमत 1200 से अधिक है ऐसे में मध्यम वर्ग का या गरीब वर्ग का व्यक्ति कभी भी उनको खरीद नहीं सकता उनका मन बहुत करता है लेकिन वह उसको खरीदने में असमर्थ रहते हैं। अगर आप चाहते हैं Smartband खरीदना तो आप यह बैंक खरीद सकते हैं जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है और ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

Wednesday, January 15, 2020

Windows 7 End of Support | What to Do Now | Windows 10 Benefits by Technical Talks 

Published by Technical Talks

Hello Friends,

आज कि इस POST  पर मैं आपको बताऊंगा Windows 7 End of Support के बारे में जो 14 जनवरी 2020 को MICROSOFT की तरफ से नई खबर के साथ फिर से चर्चा में आ गई है। अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दूं कि माइक्रोसॉफ्ट ने 14 जनवरी 2020 से Windows 7 के लिए किसी भी तरह का Technical Support या फिर कोई Update को बंद कर दिया है।

Windows 7 End of Support 
अगर आप Windows 7 उपयोग करते हैं तो आपको भी सतर्क हो जाने की जरूरत है। मैंने नीचे वीडियो का लिंक शेयर किया है जिसमें मैंने बताया है कि किस तरह की प्रॉब्लम आपको हो सकती है तथा कौन सी विंडोज आपके लिए अच्छी है और क्या अंतर है। वीडियो पूरा देखें पसंद आए तो उसे लाइक और शेयर करना ना भूले तथा हमारा Channel TECHNICAL TALKS जरूर Subscribe करें।




दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट ने 10 साल पूरे हो जाने के बाद अब Windows 7 का Support बंद कर दिया है Windows 7,  July 22 2009 में मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिलीज की गई तथा उसके बाद 22 अक्टूबर 2009 को जनरल पब्लिक में रिलीज कर दी गई। इसके बाद अब 14 जनवरी 2020 को Microsoft की तरफ से हर तरह का सपोर्ट व UPDATE बंद करने की घोषणा कर दी गई।

दोस्तों अगर आप अब भी विंडोज 7 को चलाएंगे तो आपके कंप्यूटर में Malware की वजह से क्रैश होने का खतरा बना रहेगा । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में अभी भी अधिकतर कंप्यूटर तथा एटीएम मशीन विंडो सेवन पर ही चलती है।

क्या है विकल्प ?

Security in Windows 10
दोस्तों अगर हम देखें तो Windows 7 की जगह आपको Windows 10 का उपयोग करना चाहिए इन दोनों में बहुत अंतर है जैसे कि TASK MANAGER, Flexibility का, Browser का, Security Features का Command Prompt का Different Application का । आप Windows 10 उपयोग करते हैं तो आपको बहुत आसानी होगी तथा इसके फायदे भी बहुत है।

इसके फायदे तथा अंतर के बारे में मैंने मेरे Channel Technical Talks पर वीडियो में बताया है तो दोस्तों वीडियो देखना ना भूलें और ज्यादा से ज्यादा उसे शेयर करें

धन्यवाद

Sunday, January 12, 2020

Internet की रहस्यमयी दुनिया | Hidden Internet Deep and Dark Web

Published by Technical Talks

Hello Friends,

इस पोस्ट में आपको में बताने जा रहा हु INTERNET की एक अनोखी दुनिया के बारे में | दोस्तों आजकल जिस तरह से इंसान के जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन जरूरी है उसी तरह से INTERNET भी जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। आज की लाइफ में सोशल मीडिया जिंदगी का अहम हिस्सा है इसके साथ ही हम घंटों कुछ ना कुछ सर्च करते हुए बिता देते हैं।

Hidden Internet Deep and Dark Web 
दोस्तों आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जो Internet Use करते हैं वह पूरे इंटरनेट का केवल 4% to 5 % ही होता है। इसके अलावा भी एक दुनिया होती है जिसका इस्तेमाल आसानी से नहीं किया जा सकता इस दुनिया का इस्तेमाल DATA Privacy के अलावा अलग-अलग खुफिया कामों में होता है।

इंटरनेट तीन भागों में डिवाइड होता है Surface Web, Deep Web and तीसरा जो कि सबसे खतरनाक होता है वह होता है DARK WEB

Dark Web के बारे में मैंने वीडियो बनाया है जिस पर आप जाकर सारी खुफिया जानकारी देख सकते हैं नीचे Video Link दिया गया है वीडियो दोस्तों पूरा देखें और पसंद आए तो LIKE और SHARE जरूर करें। इसके अलावा Technical and other related Videos देखने के लिए हमारे Channel TECHNICAL TALKS को SUBSCRIBE करना ना भूले।


Dark Web का उपयोग Legal तथा Illegal दोनों तरीके से किया जाता है इसमें आप जितना जानने की कोशिश करेंगे उतने इसमें फंसे जाएंगे। Dark Web का इस्तेमाल आप नॉर्मल ब्राउज़र Normal Browser से जैसे Google, Yahoo इनसे नहीं कर सकते इसके लिए एक अलग ही Browser  होता है उसका नाम होता है TOR Browser । इसकी वेबसाइट भी आपको आसानी से नहीं मिलेगी ना ही इनको आप आसानी से Search कर सकते इसको अलग से VPN के द्वारा Connect करना पड़ेगा उसके बाद आप इसका यूज कर सकते हैं।

Dark Net in Hindi
DARK WEB की Website भी नॉर्मल एक्सटेंशन वाली नहीं होती जैसी .com, .in नहीं होती इसके लिए . ONION एक्सटेंशन का यूज़ होता है। DARK WEB का उपयोग खुफिया डाटा को छुपाने के अलावा अलग Illegal  कामों में जैसे कि Illegal Drugs Supply, Hackers के द्वारा DATA को बेचने के लिए, अवैध हथियारों की तस्करी तथा और कामों में भी होता है।

दोस्तों ऊपर दिया हुआ वीडियो पूरा देखें तो पसंद है तो लाइक और शेयर जरूर करें 

धन्यवाद

Friday, January 10, 2020

How to Find Lost phone ? मोबाइल गुम या चोरी होने पर Location का कैसे पता करें | CEIR by Technical Talks

Published for TECHNICAL TALKS

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में सबसे पहले मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहूंगा उनका आप जवाब दें। अगर आपका Mobile कभी चोरी हो जाए या खो जाए तो उसके बाद आप क्या करोगे?

आप में से अधिकतर का जवाब दिया आएगा कि वह कुछ नहीं करेंगे या फिर कुछ लोग Police Station में जाकर Complaint करा देंगे। दोस्तों क्या आपको लगता है कि Complaint कराने के बाद में पुलिस आपको सही सूचना देगी या आपका Mobile Phone खोजने का प्रयास करेगी और आपको फोन करेगी मिलने के बाद में क्या आपको ऐसा लगता है?

how to find lost phone
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने चोरी या खोए हुए मोबाइल का घर बैठे 5 मिनट के अंदर पता लगा सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के। 

कम्प्यूटर ऑन होते ही आपका वेलकम करेगा  Every Windows User Should know this Trick! Computer Tricks by TechTalks 

Computer Tricks Tech Talks

हेलो फ्रेंड्स आज की यह पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा एक नई Computer Tricks जिसको करने के बाद में आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। क्या आप भी चाहते हैं कि जब भी आप अपना Computer या Laptop ऑन करें तो वह आपका Welcome करें या फिर वह आपका नाम लेकर आपको कोई मैसेज बोले। यकीन मानिए दोस्तों ऐसा करने पर आपके सभी दोस्त या मिलने वाले चौक जाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा कठिन काम नहीं करना पड़ेगा इसके लिए मैं आपको बताऊंगा कुछ स्टेप्स जिनको आप आसानी से 5 Minutes के अंदर फॉलो करके और इस Trick को यूज कर सकते हैं।

इस ट्रिक पर मैंने अपने Channel जो कि YouTube पर है TECHNICAL TALKS उस पर एक वीडियो भी बनाया है जिसका लिंक नीचे आपको मिल जाएगा अगर आप चाहते हैं कि वह वीडियो देखकर आप इसे यूज करें और आसानी से समझे तो नीचे गए VIDEO को देखें और उसे देखकर यह ट्रिक आसानी से सीख ले। वीडियो अच्छा लगे तो कृपया इसे LIKE और SHARE जरूर कर देना तथा हमारे चैनल TECHNICAL TALKS को SUBSCRIBE करना ना भूलना।






Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...