Published for TECHNICAL TALKS
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में सबसे पहले मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहूंगा उनका आप जवाब दें। अगर आपका Mobile कभी चोरी हो जाए या खो जाए तो उसके बाद आप क्या करोगे?
आप में से अधिकतर का जवाब दिया आएगा कि वह कुछ नहीं करेंगे या फिर कुछ लोग Police Station में जाकर Complaint करा देंगे। दोस्तों क्या आपको लगता है कि Complaint कराने के बाद में पुलिस आपको सही सूचना देगी या आपका Mobile Phone खोजने का प्रयास करेगी और आपको फोन करेगी मिलने के बाद में क्या आपको ऐसा लगता है?
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने चोरी या खोए हुए मोबाइल का घर बैठे 5 मिनट के अंदर पता लगा सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के।
मैंने विस्तार से एक VIDEO बनाया है अपने YouTube Channel "Technical Talks" पर उसको देखकर आप आसानी से घर बैठे यह सीख सकते हैं। वीडियो अच्छा लगे तो उसे LIKE और SHARE जरूर करें तथा हमारे चैनल TECHNICAL TALKS को SUBSCRIBE करना ना भूले।
दोस्तों GOVERNMENT ने Year 2020 की सौगात देते हुए एक नए Portal को स्टार्ट किया है जिसका नाम है https://ceir.gov.in . इस पोर्टल के द्वारा आप आसानी से घर बैठे अपने खोए या चोरी हुए Mobile का पता लगा सकते हैं।
आप इस पोर्टल के द्वारा अपने Mobile के IMEI Number को Block कर सकते हैं तथा मोबाइल मिलने के बाद में उसे Unblock भी कर सकते हैं। IMEI Number ब्लॉक होने के बाद में आपके मोबाइल का Network चला जाएगा और उसकी Location Police देखती रहेगी |
अगर आप कोई Old या New Mobile भी खरीदते हैं तो भी आप इस Portal के द्वारा उस मोबाइल के आईएमईआई नंबर से उसका पता लगा सकते हैं।
कैसे करेंगे TRACE ?
आप इस पोर्टल से Complaint Number डालकर उसे Lock कर सकते हैं तथा जो Request ID Generate होगी उससे आप कभी भी Mobile को Trace कर सकते हैं।
कैसे करता है यह Portal काम ?
इस Portal पर जाने के बाद में आपको अलग-अलग Options मिलेंगे उनमें आप अपने मोबाइल को Block कर सकते हैं, उसे बाद में Unblock भी कर सकते हैं, कोई Old या New Mobile ले तो उसके IMEI Number से उसका पता लगा सकते हैं। यह एक बेहतरीन पोर्टल है और सरकार की तरफ से बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है। इससे मोबाइल चोर जल्दी पकड़ में आ जाएंगे तथा इस तरह की घटनाएं बंद हो जाएगी या यूं कहें कि उनमें कमी आ जाएगी।
In this Post we have covered following topics:-
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में सबसे पहले मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहूंगा उनका आप जवाब दें। अगर आपका Mobile कभी चोरी हो जाए या खो जाए तो उसके बाद आप क्या करोगे?
आप में से अधिकतर का जवाब दिया आएगा कि वह कुछ नहीं करेंगे या फिर कुछ लोग Police Station में जाकर Complaint करा देंगे। दोस्तों क्या आपको लगता है कि Complaint कराने के बाद में पुलिस आपको सही सूचना देगी या आपका Mobile Phone खोजने का प्रयास करेगी और आपको फोन करेगी मिलने के बाद में क्या आपको ऐसा लगता है?
how to find lost phone |
मैंने विस्तार से एक VIDEO बनाया है अपने YouTube Channel "Technical Talks" पर उसको देखकर आप आसानी से घर बैठे यह सीख सकते हैं। वीडियो अच्छा लगे तो उसे LIKE और SHARE जरूर करें तथा हमारे चैनल TECHNICAL TALKS को SUBSCRIBE करना ना भूले।
दोस्तों GOVERNMENT ने Year 2020 की सौगात देते हुए एक नए Portal को स्टार्ट किया है जिसका नाम है https://ceir.gov.in . इस पोर्टल के द्वारा आप आसानी से घर बैठे अपने खोए या चोरी हुए Mobile का पता लगा सकते हैं।
आप इस पोर्टल के द्वारा अपने Mobile के IMEI Number को Block कर सकते हैं तथा मोबाइल मिलने के बाद में उसे Unblock भी कर सकते हैं। IMEI Number ब्लॉक होने के बाद में आपके मोबाइल का Network चला जाएगा और उसकी Location Police देखती रहेगी |
अगर आप कोई Old या New Mobile भी खरीदते हैं तो भी आप इस Portal के द्वारा उस मोबाइल के आईएमईआई नंबर से उसका पता लगा सकते हैं।
कैसे करेंगे TRACE ?
आप इस पोर्टल से Complaint Number डालकर उसे Lock कर सकते हैं तथा जो Request ID Generate होगी उससे आप कभी भी Mobile को Trace कर सकते हैं।
IMEI tracker online |
इस Portal पर जाने के बाद में आपको अलग-अलग Options मिलेंगे उनमें आप अपने मोबाइल को Block कर सकते हैं, उसे बाद में Unblock भी कर सकते हैं, कोई Old या New Mobile ले तो उसके IMEI Number से उसका पता लगा सकते हैं। यह एक बेहतरीन पोर्टल है और सरकार की तरफ से बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है। इससे मोबाइल चोर जल्दी पकड़ में आ जाएंगे तथा इस तरह की घटनाएं बंद हो जाएगी या यूं कहें कि उनमें कमी आ जाएगी।
In this Post we have covered following topics:-
- how to track mobile
- how to find lost phone
- how to track lost phone
- how to track a phone
- how to find lost mobile
- how to track lost mobile
- how to track mobile location
- how to track a mobile phone
- how to find my lost phone
- Mobile ka kaise pta lagaye
- online smartphone ko kaise dhundhe
- How to search mobile by IMEI number
- IMEI tracker online
- CEIR online portal
- Government of India Application
- Trace Lost Stolen Mobile
- lost mobile tracker
- mobile lost complaint
- how to track lost mobile with imei number
- how to track mobile with imei number
- how to track phone with imei number
- how to track phone using imei number
Please SHARE this post to support. Like and Share video and don't forget to Subscribe my channel to watch more upcoming videos.
No comments:
Post a Comment