Friday, January 10, 2020

कम्प्यूटर ऑन होते ही आपका वेलकम करेगा  Every Windows User Should know this Trick! Computer Tricks by TechTalks 

Computer Tricks Tech Talks

हेलो फ्रेंड्स आज की यह पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा एक नई Computer Tricks जिसको करने के बाद में आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। क्या आप भी चाहते हैं कि जब भी आप अपना Computer या Laptop ऑन करें तो वह आपका Welcome करें या फिर वह आपका नाम लेकर आपको कोई मैसेज बोले। यकीन मानिए दोस्तों ऐसा करने पर आपके सभी दोस्त या मिलने वाले चौक जाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा कठिन काम नहीं करना पड़ेगा इसके लिए मैं आपको बताऊंगा कुछ स्टेप्स जिनको आप आसानी से 5 Minutes के अंदर फॉलो करके और इस Trick को यूज कर सकते हैं।

इस ट्रिक पर मैंने अपने Channel जो कि YouTube पर है TECHNICAL TALKS उस पर एक वीडियो भी बनाया है जिसका लिंक नीचे आपको मिल जाएगा अगर आप चाहते हैं कि वह वीडियो देखकर आप इसे यूज करें और आसानी से समझे तो नीचे गए VIDEO को देखें और उसे देखकर यह ट्रिक आसानी से सीख ले। वीडियो अच्छा लगे तो कृपया इसे LIKE और SHARE जरूर कर देना तथा हमारे चैनल TECHNICAL TALKS को SUBSCRIBE करना ना भूलना।






नीचे में कुछ स्टेप्स बता रहा हूं आपको उनको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है:-

1. सबसे पहले आपको अपने SYSTEM के DESKTOP पर START BUTTON पर क्लिक करना है वहां से आपको ऑल प्रोग्राम्स में जाना है वहां पर आपको NOTEPAD का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके खोल लेना है।

2. नोटपैड के खुलने के बाद में नीचे दिया हुआ कोड कॉपी करके उसके अंदर Paste कर दें।
Dim speaks, speech
speaks="Hello Technical Talks, Welcome to your PC, Username"
Set speech=CreateObject("sapi.spvoice")
Speech.Speak speaks
3. अब नोटपैड की फाइल को सेव करने के बजाए Save As के Option में जाएं तथा वहां नीचे बॉक्स पर ऑल फाइल्स कर दें इसके बाद में आप फाइल का नाम कोई भी जो आप चाहे वह दे सकते हैं लेकिन लास्ट में आपको "FILEName".VBS लगाना है उसके बाद इसे डेक्सटॉप पर SAVE कर दें।
4. अब आपको अपने कंप्यूटर के C-Drive में या जहां पर भी आपके Window Install की गई है वहां जाकर इस फाइल को पेस्ट कर देना है नीचे मैंने Location बताई है जिससे आपको आसानी रहेगी।
C: > Documents and Settings > All Users > Start Menu > Programs > Startup ( यदि आप Windows XP का उपयोग कर रहे हैं )
C: > Users > {User-Name} > AppData > Roaming > Microsoft > Windows > Start Menu > Programs > Startup ( यदि आप Windows 8, Windows 7 और Windows Vista का उपयोग कर रहे हैं )
5. इस फाइल पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो इसमें आपका वॉइस मैसेज आ जाएगा तो आप उसको चेक कर सकते हैं उसके बाद आप जब भी कंप्यूटर को स्टार्ट करेंगे तो आपका सिस्टम वेलकम करेगा।
Note: अगर आपके कंप्यूटर में एप डाटा नाम का फोल्डर शो नहीं हो रहा तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो कि मैंने वीडियो में भी बताया है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं मेरी यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर कीजिए और चैनल TECHNICAL TALKS को सब्सक्राइब कीजिए 
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...