Saturday, July 4, 2020

Why PUBG Mobile and ZOOM App not Banned in India? | Kya PUBG Ban Hoga | Will PUBG be Banned? 

Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में  हम आपको बताएंगे की Indian Government ने China के 59 Application को Ban कर दिया है लेकिन क्यों PUBG और Zoom app  को Indian Government ने Ban नहीं किया?

Why PUBG not Banned in India?
Ban होने वाली Application की बात करें तो उसमें TikTok, UC Browser, Xender,  Shareit जैसी popular applications  शामिल हैं। अगर हम बात करें इन Apps के users की तो India में भी इन Apps को करोड़ों लोग use करते हैं।

Social media पर सबसे बड़ा  सवाल उठ रहा है कि इन applications में PUBG mobile और Zoom applications को जगह क्यों नहीं दी गई? क्यों इन दोनों application को Ban होने वाली application में शामिल नहीं किया गया

PUBG को क्यों नहीं किया Ban? 
Why PUBG is not Banned in India?




PUBG Mobile एक Chinese नहीं बल्कि South Korean online video game है। इसे Blue whale की company Bettle Ground ने बनाया हैं। इस Game की शुरुआत  Ireland के Brendan Greene और उनकी team ने मिलकर किया था। इस Game को बनाने का idea 2000 की Japanese movie Battle Royale को देखने के बाद आया।

अगर बात करें कि इस Game का China से क्या connection है क्यों सभी को ऐसा लगता है कि यह Game China का है तो हम आपको बता दें कि जैसे ही यह Game popular हुआ और इसे China के market में उतारने की कोशिश की गई तो game की entry direct नहीं हो पा रही थी इसलिए China की video Gaming company  Tencent Games के साथ partnership की गई और इसके साथ ही game China में publish किया गया। लेकिन कुछ समय बाद यह Game China में Ban हो गया और बाद में Game for Peace के नाम से वापस market में आया। PUBG Game में China और South Korea  दोनों की Ownership  है। इस application में data security को लेकर कोई issue नहीं है इसलिए भी इसे Ban नहीं किया गया।

Zoom Application क्यों नहीं हुई Ban?
why zoom app is not banned ?

Why Zoom Application not banned in India?
Zoom Application एक American App है। इस App के संस्थापक Eric Yuan है जिनका जन्म China में हुआ लेकिन बाद में America में रहने के कारण उन्हें American नागरिकता मिल चुकी है ।Zoom का Headquarters  California में   है । Zoom App के लिए काम करने वाले सबसे ज्यादा workers China में हैं। Zoom app की Security को लेकर शुरू में सवाल उठाए गए थे लेकिन अब इसमें नए features आ गए हैं जिससे अब यह app ज्यादा secure हो गया है इसी कारण से इस app को Ban नहीं किया गया।

No comments:

Post a Comment

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...