Published by Technical Talks
Hello Friends,
आज कि इस POST पर मैं आपको बताऊंगा Windows 7 End of Support के बारे में जो 14 जनवरी 2020 को MICROSOFT की तरफ से नई खबर के साथ फिर से चर्चा में आ गई है। अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दूं कि माइक्रोसॉफ्ट ने 14 जनवरी 2020 से Windows 7 के लिए किसी भी तरह का Technical Support या फिर कोई Update को बंद कर दिया है।
अगर आप Windows 7 उपयोग करते हैं तो आपको भी सतर्क हो जाने की जरूरत है। मैंने नीचे वीडियो का लिंक शेयर किया है जिसमें मैंने बताया है कि किस तरह की प्रॉब्लम आपको हो सकती है तथा कौन सी विंडोज आपके लिए अच्छी है और क्या अंतर है। वीडियो पूरा देखें पसंद आए तो उसे लाइक और शेयर करना ना भूले तथा हमारा Channel TECHNICAL TALKS जरूर Subscribe करें।
दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट ने 10 साल पूरे हो जाने के बाद अब Windows 7 का Support बंद कर दिया है Windows 7, July 22 2009 में मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिलीज की गई तथा उसके बाद 22 अक्टूबर 2009 को जनरल पब्लिक में रिलीज कर दी गई। इसके बाद अब 14 जनवरी 2020 को Microsoft की तरफ से हर तरह का सपोर्ट व UPDATE बंद करने की घोषणा कर दी गई।
दोस्तों अगर आप अब भी विंडोज 7 को चलाएंगे तो आपके कंप्यूटर में Malware की वजह से क्रैश होने का खतरा बना रहेगा । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में अभी भी अधिकतर कंप्यूटर तथा एटीएम मशीन विंडो सेवन पर ही चलती है।
क्या है विकल्प ?
दोस्तों अगर हम देखें तो Windows 7 की जगह आपको Windows 10 का उपयोग करना चाहिए इन दोनों में बहुत अंतर है जैसे कि TASK MANAGER, Flexibility का, Browser का, Security Features का Command Prompt का Different Application का । आप Windows 10 उपयोग करते हैं तो आपको बहुत आसानी होगी तथा इसके फायदे भी बहुत है।
इसके फायदे तथा अंतर के बारे में मैंने मेरे Channel Technical Talks पर वीडियो में बताया है तो दोस्तों वीडियो देखना ना भूलें और ज्यादा से ज्यादा उसे शेयर करें
धन्यवाद
Hello Friends,
आज कि इस POST पर मैं आपको बताऊंगा Windows 7 End of Support के बारे में जो 14 जनवरी 2020 को MICROSOFT की तरफ से नई खबर के साथ फिर से चर्चा में आ गई है। अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दूं कि माइक्रोसॉफ्ट ने 14 जनवरी 2020 से Windows 7 के लिए किसी भी तरह का Technical Support या फिर कोई Update को बंद कर दिया है।
Windows 7 End of Support |
दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट ने 10 साल पूरे हो जाने के बाद अब Windows 7 का Support बंद कर दिया है Windows 7, July 22 2009 में मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिलीज की गई तथा उसके बाद 22 अक्टूबर 2009 को जनरल पब्लिक में रिलीज कर दी गई। इसके बाद अब 14 जनवरी 2020 को Microsoft की तरफ से हर तरह का सपोर्ट व UPDATE बंद करने की घोषणा कर दी गई।
दोस्तों अगर आप अब भी विंडोज 7 को चलाएंगे तो आपके कंप्यूटर में Malware की वजह से क्रैश होने का खतरा बना रहेगा । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में अभी भी अधिकतर कंप्यूटर तथा एटीएम मशीन विंडो सेवन पर ही चलती है।
क्या है विकल्प ?
Security in Windows 10 |
इसके फायदे तथा अंतर के बारे में मैंने मेरे Channel Technical Talks पर वीडियो में बताया है तो दोस्तों वीडियो देखना ना भूलें और ज्यादा से ज्यादा उसे शेयर करें
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment