Published by Technical Talks
Hello Dosto,
आज की इस पोस्ट में मैं बताऊंगा MI Band 4 Clone के बारे में , अभी मार्केट में एक नया Smartband आया है जिसका नाम है M4 Band. इसको आप देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह MI Band ही है या उसकी COPY है।
नीचे में Link SHARE कर रहा हूं जिसमें मैं बताऊंगा इस Smartband का Unboxing VIDEO , साथ में दूंगा उसके Reviews इसके साथ ही में Fitpro App के बारे में भी बताऊंगा किस तरह से इसको कनेक्ट करते हैं और उपयोग करते हैं। नीचे दिया गया VIDEO पूरा देखें पसंद आए तो LIKE और SHARE करना ना भूले।
दोस्तों आजकल सभी कंपनियों के स्मार्ट बैंड आ रहे हैं जो बहुत ही अच्छे Fitness Tracker भी हैं उनको आप कभी भी यूज कर सकते हैं उनकी कीमत 1200 से अधिक है ऐसे में मध्यम वर्ग का या गरीब वर्ग का व्यक्ति कभी भी उनको खरीद नहीं सकता उनका मन बहुत करता है लेकिन वह उसको खरीदने में असमर्थ रहते हैं। अगर आप चाहते हैं Smartband खरीदना तो आप यह बैंक खरीद सकते हैं जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है और ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें वह सभी फीचर्स है जो एक महंगे स्मार्ट बैंड में होते हैं इसमें आप अपनी फिटनेस ट्रैक कर सकते हैं आप कितना चले हैं वह कदम गिन सकते हैं आप अपना Blood Pressure चेक कर सकते हैं आप Mobile के मैसेज, Whatsapp के मैसेज, फेसबुक या Other Social Sites के मैसेज भी इसमें देख सकते हैं।
अगर आपका फोन खो जाए तो आसपास के एरिया में ढूंढने के लिए इसमें Search Option है उसके द्वारा इस को ढूंढ सकते हैं। अगर आप Swimming करते हैं तो भी आप यह बैंड ले सकते हैं क्योंकि यह Waterproof है और इसमें भीगने का कोई डर नहीं है।
इसके अलावा भी मार्केट में अलग-अलग तरह के कई स्मार्ट बैंड मौजूद है लेकिन उनमें एक समस्या है कि कभी उनमें कॉल नहीं आ पाता कभी मैसेज नहीं आता या कभी वह जल्दी ही खराब हो जाते हैं लेकिन इस वाले बैंड में वह सारी खूबी है जो हम चाहते हैं।
In this video we will cover following topics:-
इस स्मार्ट बैंड को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको एक छोटी सी Mobile Application जिसका नाम है SmartBand Fitpro को अपने मोबाइल में Download करना होता है उसके बाद में आप आसानी से अपने स्मार्ट मैन को Track कर सकते हैं। अपनी प्रोफाइल मेंटेन कर सकते हैं उसमें आप यह देख सकते हैं कि आप कितने किलोमीटर कितनी स्टेप चले और आपकी कितनी कैलोरीज बर्न हुई। इस SmartBand के द्वारा आप एक बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल के कैमरे को ऑपरेट कर सकते हैं और आसानी से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप साइकिल चलाते हैं रनिंग करते हैं तो भी आप आसानी से इस बैंड के द्वारा उनको ट्रैक कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को देखना ना भूलें और हमारे चैनल Technical Talks को SUBSCRIBE करना ना भूलें धन्यवाद
Hello Dosto,
आज की इस पोस्ट में मैं बताऊंगा MI Band 4 Clone के बारे में , अभी मार्केट में एक नया Smartband आया है जिसका नाम है M4 Band. इसको आप देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह MI Band ही है या उसकी COPY है।
नीचे में Link SHARE कर रहा हूं जिसमें मैं बताऊंगा इस Smartband का Unboxing VIDEO , साथ में दूंगा उसके Reviews इसके साथ ही में Fitpro App के बारे में भी बताऊंगा किस तरह से इसको कनेक्ट करते हैं और उपयोग करते हैं। नीचे दिया गया VIDEO पूरा देखें पसंद आए तो LIKE और SHARE करना ना भूले।
दोस्तों आजकल सभी कंपनियों के स्मार्ट बैंड आ रहे हैं जो बहुत ही अच्छे Fitness Tracker भी हैं उनको आप कभी भी यूज कर सकते हैं उनकी कीमत 1200 से अधिक है ऐसे में मध्यम वर्ग का या गरीब वर्ग का व्यक्ति कभी भी उनको खरीद नहीं सकता उनका मन बहुत करता है लेकिन वह उसको खरीदने में असमर्थ रहते हैं। अगर आप चाहते हैं Smartband खरीदना तो आप यह बैंक खरीद सकते हैं जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है और ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
M4 Band in India |
अगर आपका फोन खो जाए तो आसपास के एरिया में ढूंढने के लिए इसमें Search Option है उसके द्वारा इस को ढूंढ सकते हैं। अगर आप Swimming करते हैं तो भी आप यह बैंड ले सकते हैं क्योंकि यह Waterproof है और इसमें भीगने का कोई डर नहीं है।
इसके अलावा भी मार्केट में अलग-अलग तरह के कई स्मार्ट बैंड मौजूद है लेकिन उनमें एक समस्या है कि कभी उनमें कॉल नहीं आ पाता कभी मैसेज नहीं आता या कभी वह जल्दी ही खराब हो जाते हैं लेकिन इस वाले बैंड में वह सारी खूबी है जो हम चाहते हैं।
In this video we will cover following topics:-
- how to set up m4 smart bracelet
- how to connect m4 smart bracelet
- how to connect smart bracelet m4 to android
- fitpro smart wristband
- how to connect m4 smart band with phone
- m4 smart band fitness tracker
- m4 smart band features
- m4 smart band 4 fitness tracker
- ISABELLA Smart Watch
- HOW TO CONNECT M4 SMART BAND WITH MOBILE
इस स्मार्ट बैंड को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको एक छोटी सी Mobile Application जिसका नाम है SmartBand Fitpro को अपने मोबाइल में Download करना होता है उसके बाद में आप आसानी से अपने स्मार्ट मैन को Track कर सकते हैं। अपनी प्रोफाइल मेंटेन कर सकते हैं उसमें आप यह देख सकते हैं कि आप कितने किलोमीटर कितनी स्टेप चले और आपकी कितनी कैलोरीज बर्न हुई। इस SmartBand के द्वारा आप एक बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल के कैमरे को ऑपरेट कर सकते हैं और आसानी से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप साइकिल चलाते हैं रनिंग करते हैं तो भी आप आसानी से इस बैंड के द्वारा उनको ट्रैक कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को देखना ना भूलें और हमारे चैनल Technical Talks को SUBSCRIBE करना ना भूलें धन्यवाद
No comments:
Post a Comment