Thursday, January 23, 2020

How to Make Mobile CCTV Camera in Hindi | Android मोबाइल CCTV कैमरा

Published by Technical Talks

अगर मैं आपसे एक सवाल पूछूं कि आपके पास पुराना Mobile चाहे वह 3G हो या 4G है तो आप उसका क्या करेंगे? या तो आप उसे 400 -500 रुपए में बेच देंगे या फिर वह Phone आपके घर पर Useless तरीके से पड़ा रहेगा। दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आजकल 3G Mobile की कोई VALUE नहीं है और उसे कोई खरीदना भी पसंद नहीं करता है।

How to Make Mobile CCTV Camera in Hindi
आज कि इस POST में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे उस Useless मोबाइल को आप Useful बना सकते हैं वह भी केवल 5 मिनट में। आप किसी भी पुराने Mobile को  CCTV Camera की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने घर या Office कहीं पर भी CCTV camera  लगाने जा रहे हैं तो उसकी कीमत 4000-5000 से भी ज्यादा आ जाती है।आज मैं आपको एक ऐसी Application बताने जा रहा हूं जिसकी मदद के द्वारा आप अपने Mobile को बिना किसी Charge के CCTV Camera  में बदल सकते हैं। (Make Mobile CCTV Camera)

इसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर इस Mobile को CCTV Camera  तरह Operate कर सकते हैं। चाहे आपको Photos देखनी है या Videos देखना है आप इसकी मदद से देख सकते हैं तथा अपने Mobile में Save कर सकते हैं। जैसे आप किसी CCTV Camera को Operate करते हैं वह सारे Function आपको अपने mobile में भी मिल जाएंगे। आप Camera का Night Mode Enable कर सकते हैं उसमें Flash on या off कर सकते है।

दोस्तों मैंने इस Application के बारे में पूरी Detail से एक VIDEO भी बनाया है उसको देख कर आप आसानी से अपने mobile में इसका उपयोग कर सकते हैं। Video देखने के लिए नीचे दिया गया Link Check करें ।


दोस्तों Video पसंद आए तो Please इसे Like और Share करना ना भूलें और हमारे YouTube Channel Technical Talks को Subscribe जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...