Published by Technical Talks
हेलो फ्रेंड्स आज की इस Post में मैं आपको बताने जा रहा हूं Xiaomi के दो नए Smartphone के बारे में जो जल्द ही Launch होने वाले है। Xiaomi जल्द ही Mi10 और Xiaomi Mi 10 Pro launch करने वाले हैं।
Mi 10 को Xiaomi 13 या 23 फरवरी को Launch करने वाली है इसके साथ ही Mi 10 Pro भी Launch हो सकता है। Company ने Mobile World Congress (MWC) जो 24 से 27 फरवरी 2020 तक होने वाली है से ठीक एक दिन पहले 23 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित किए Mi 10 के Global Launch event के लिए भी Invitation भेजा है। इसका खुलासा Xiaomi ने मीडिया को 'ब्लॉक द डेट' इनवाइट भेजकर किया है।
Xiaomi के Mi10 और Mi10 Pro के बारे में आपको ज्यादा detail में जानना है तो उसके लिए हमने हमारे Channel Technical Talks पर एक Video बनाया है आप हमारे Channel पर Video देख सकते हैं और Video पसंद आए तो Video को Like और Share जरूर कर दीजिएगा और हमारे Channel Technical Talks पर आप नए हैं तो Channel को Subscribe जरूर करें।
Weibo पोस्ट के साथ ही Company ने Mi 10 और Mi10 Pro के teaser भी पोस्ट किया है। इन Mobile में LPDDR5 RAM मिलने वाली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की Mobile की Speed बहुत ही जबरदस्त होने वाली है। इसके साथ साथ इसमें आपको मिलने वाला है 5G, Wi-Fi 6 connectivity और यह phone UFS 3.0 को भी support करेगा। अगर Processor की बात करें तो इसमें आपको मिलने वाला है Snapdragon 865.
अगर Camera की बात करें तो यह जानकारी है इसमें 108 mp का Primary Camera मिलने वाला है। और Charging की बात करें तो Mi10 में 48 Watt का Fast Charger चार्जिंग मिलेगा और Mi 10 Pro की बात करें तो इसमें 64 Watt का Fast Charger इसमें मिलेगा | Xiaomi company के Mobiles ने पहले ही Mobile companies में धूम मचा रखी है इन दो Mobiles के आने के बाद फिर से company अच्छी अच्छी companies को टक्कर देने वाली है। Weibo Post के जरिए Xiaomi ने स्पष्ट किया है कि वह Mi10 को Online launch करने वाली है। China में Corona Virus के प्रकोप के चलते Company ने यह निर्णय लिया है। Company ने Mi10 में Optical Zoom support होगा। इस Smartphone के पिछले हिस्से पर चार कैमरे हो सकते हैं।
इस Smartphone के 108 MP Primary Camera में Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर है। Mi10 और Mi10 Pro में होल-पंच डिस्प्ले Design दिए जाने की उम्मीद है। इस Design को हम सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ में भी देख चुके हैं।
हेलो फ्रेंड्स आज की इस Post में मैं आपको बताने जा रहा हूं Xiaomi के दो नए Smartphone के बारे में जो जल्द ही Launch होने वाले है। Xiaomi जल्द ही Mi10 और Xiaomi Mi 10 Pro launch करने वाले हैं।
Xiaomi 5G Mobile in India |
Xiaomi Mi 10 Launch in India |
Weibo पोस्ट के साथ ही Company ने Mi 10 और Mi10 Pro के teaser भी पोस्ट किया है। इन Mobile में LPDDR5 RAM मिलने वाली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की Mobile की Speed बहुत ही जबरदस्त होने वाली है। इसके साथ साथ इसमें आपको मिलने वाला है 5G, Wi-Fi 6 connectivity और यह phone UFS 3.0 को भी support करेगा। अगर Processor की बात करें तो इसमें आपको मिलने वाला है Snapdragon 865.
Snapdragon 865 Processor Phone |
अगर Camera की बात करें तो यह जानकारी है इसमें 108 mp का Primary Camera मिलने वाला है। और Charging की बात करें तो Mi10 में 48 Watt का Fast Charger चार्जिंग मिलेगा और Mi 10 Pro की बात करें तो इसमें 64 Watt का Fast Charger इसमें मिलेगा | Xiaomi company के Mobiles ने पहले ही Mobile companies में धूम मचा रखी है इन दो Mobiles के आने के बाद फिर से company अच्छी अच्छी companies को टक्कर देने वाली है। Weibo Post के जरिए Xiaomi ने स्पष्ट किया है कि वह Mi10 को Online launch करने वाली है। China में Corona Virus के प्रकोप के चलते Company ने यह निर्णय लिया है। Company ने Mi10 में Optical Zoom support होगा। इस Smartphone के पिछले हिस्से पर चार कैमरे हो सकते हैं।
इस Smartphone के 108 MP Primary Camera में Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर है। Mi10 और Mi10 Pro में होल-पंच डिस्प्ले Design दिए जाने की उम्मीद है। इस Design को हम सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ में भी देख चुके हैं।
No comments:
Post a Comment