Saturday, February 8, 2020

WhatsApp Payment Application Launching in India | UPI Payment WhatsApp Pay

Published by: Technical Talks

Hello दोस्तों आज किस post में मैं आपको बताने जा रहा हूं WhatsApp के एक नए इस्तेमाल के बारे में।
WhatsApp Application जो अभी तक Messaging और Video and Audio Calling के काम आता था वह अब अपने users के लिए एक नई सेवा प्रदान कर रहा है और उसका नाम है WhatsApp Pay सेवा। अभी तक WhatsApp  Pay कुछ चुनिंदा लोगों पर ही testing के तौर पर उपयोग में लिया गया था लेकिन अब National Payment Corporation of India  (NPCI) द्वारा licence मिल जाने के बाद Company अपने सभी Users के लिए WhatsApp Pay सेवा उपलब्ध करा सकती है।

WhatsApp Pay India

WhatsApp Pay  के बारे में हमने एक Video भी बनाया है जो हमने हमारे YouTube Channel Technical Talks पर डाला है। Video का link हम नीचे Share कर रहे हैं अगर Video पसंद आए तो  उसे Like और Share कर दीजिएगा और आप हमारे Channel Technical talks पर नए हैं तो उसे जल्दी से Subscribe जरूर कर दीजिएगा। ताकि आगे आने वाले Videos भी आप देख सके।




WhatsApp Payment सेवा के जरिए Users app के माध्यम से भारत सरकार की युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल कर digital लेन-देन कर सकते हैं। इसकी Market में आने के बाद Google Pay , PhonePe, Paytm और भी कई  application को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि WhatsApp के India में 400 Million से भी ज्यादा Users है तो जब इन Customers को Payment की सेवा WhatsApp के द्वारा ही मिल जाएगी तो वह इसे जरूर उपयोग में लाना चाहेंगे और इससे  Market में एक बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

WhatsApp Pay Launch in India
आजकल हर किसी के Mobile में आपको WhatsApp मिल जाएगा तो ऐसे में जब उनको उसी Application में UPI Payment का Option मिल जाएगा तो फिर वह घर बैठे किसी को पैसे भेज सकेंगे या फिर उनसे प्राप्त भी कर सकेंगे तो उन सभी Users के लिए इसे Use लेना बहुत ही आसान हो जाएगा और Others Companies के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है और उनकी Market के में जो आज Position है वह भी नीचे गिर सकती हैं ।

भारत के अलावा छह देशों में WhatsApp Pay को चालू किया जा रहा है। WhatsApp Online Payment की सेवा बहुत पहले शुरू करने वाला था लेकिन इसके Security reasons को देखते हुए काफी सवाल खड़े हुए जिससे Reserve bank of India और भारत सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिली। लेकिन अब NPCI की मंजूरी मिल जाने के बाद सारी अटकले समाप्त हो गई है और Finally WhatsApp Pay Launch in India जल्दी ही आ रही है |

No comments:

Post a Comment

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...