Wednesday, February 12, 2020

अब महिलाये रहेगी CAB या TAXI में सुरक्षित, जानिये कैसे ? Safety Tips for Women

Published by TECHNICAL TALKS

दोस्तों‌ अगर आप आपका कोई दोस्त या आपका कोई रिश्तेदार CAB या TAXI का उपयोग कहीं भी आने-जाने में करता है तो यह पोस्ट पूरी पड़े और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। दोस्तों आज के समय में हम रोजाना देखते हैं कि किस तरह से CAB में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। महिलाएं रात को CAB से बाहर निकलने में कतराती है, और जो महिलाएं निकलती भी है तो उनको भी हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए।

How safe is your TAXI and CAB
दोस्तों रात को तो छोड़िए आजकल दिन में भी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। अगर आप केवल Police के भरोसे रहेंगे तो सत्यता यही है कि आप Safe नहीं है क्योंकि दोस्तों हमको खुद को ही सावधानी रखनी पड़ेगी सब कुछ जागरूक करना पड़ेगा ताकि सब सुरक्षित रहे।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि किस तरह से आप अपने Mobile में एक छोटी सी Setting करके CAB या TAXI में कहीं भी आज आसानी से आ जा सकते हैं चाहे आपको रूट पता हो या ना हो। इस पर मैंने एक वीडियो भी बनाया है जो नीचे दिया हुआ है। वह वीडियो पूरा देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। Safety Tips for Women के लिए वीडियो जरुर देखे |




1. दोस्तों आपको सबसे पहले अपने Mobile में Google Map ओपन कर लेना है वह ओपन करने के बाद में आपको वहां Destination डाल देना है जहां भी आप जा रहे हैं।
Cab Safety Tips
2. Destination डालने के बाद में आपको ऊपर Drive का Option मिल जाएगा उस पर आप को क्लिक करना है।
Cab Safety Tips

3. Click करने के बाद में आप देखेंगे तो आपको नीचे की तरफ कॉर्नर में Stay Safer का option दिखेगा । उस पर Click कर देना है उस पर क्लिक करने के बाद में आपको वापस दो option दिखेंगे।

  • पहला ऑप्शन Share Trip and Share Live Progress with Friends
  • तथा दूसरा ऑप्शन गेटन अलर्ट इश्यूड टैक्सी और राइट गोज ऑफ रूट का दिखेगा।
Cab Safety Tips

4. पहले Option पर अगर आप क्लिक करते हैं तो उससे आप अपनी Trip  किसी के साथ भी Share कर सकते हैं ताकि वह आपकी Trip को देख सके। और यदि आप Option नंबर 2 को Select करते हैं तो यह On हो जाएगा उसके बाद आपको Alert Message Show होगा

नंबर 2 जो ऑप्शन है वह GET OFF ROUTE ALERTS का है इसका मतलब जैसे ही आपकी TAXI या CAB आपके रूट से हटकर दूसरे रूट पर जाती है तो एक निश्चित दूरी लगभग 500 मीटर की दूरी क्रॉस करते ही आपको अलर्ट मैसेज आना शुरू हो जाएगा तो आपको पता पड़ जाएगा कि आपका कैब/ टैक्सी ड्राइवर गलत रूट का इस्तेमाल कर रहा है उसके बाद आप इमरजेंसी नंबर्स पर कॉल करके उनको इसकी जानकारी दे सकते हैं वह सहायता मांग सकते हैं।

Cab Taxi Safety Tips
तो दोस्तों इस तरह से यह OPTION बहुत ही उपयोगी है जो कि GOOGLE की तरफ से गूगल मैप्स में अपडेट किया गया है इसकी जानकारी सभी को नहीं है तो कृपया करके इस पोस्ट को तथा ऊपर दिए गए वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सब Safely कैब टैक्सी में आ जा सके और उसका उपयोग कर सके।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह Post पसंद आई होगी, पसंद आई तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । तथा हमारे Channel Technical Talks को Subscribe नहीं किया है तो जल्दी से Subscribe कर दीजिए ताकि आने वाले Videos के नोटिफिकेशन आप तक मिलते रहे |

No comments:

Post a Comment

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...