Thursday, July 23, 2020

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks

हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए? आज के Time मे सभी का Instagram पर Account होता है और हम बहुत सी Post भी डाल देते हैं लेकिन जो सबसे बड़ी Problem आती है वह होती है Instagram पर Followers नहीं बढ़ पाते। सब चाहते हैं कि हमारे Instagram पर Followers बढ़े।

Instagram Followers Kaise Badhaye
इस पर मैंने बहुत Search की और पाया की बहुत सी ऐसी Websites और Application भी होते हैं जिससे आप Instagram पर अपने Followers बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं। जिसमें से बहुत सी Application  और Websites Free होती है और कुछ Application और Websites Paid भी होती है।

लेकिन इन App or Websites की सच्चाई क्या है? वह मैं आपको बताता हूं, वास्तव में क्या होता है ? हम इनकी मदद से एक बार Followers बढ़ा भी लेते हैं तो भी कुछ दिनों बाद खुद ही आपके Followers दोबारा कम हो जाएंगे और जितने पहले थे उतने ही रह जाएंगे ।

How to Get Real Instagram Followers in 2020
आज मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप manual तरीके से Instagram पर अपने Followers को बढ़ा सकते हैं जिससे कि यह Followers Permanently आपके होंगे यह वही लोग होंगे जो Real में आप को Follow करना चाहते हैं। और आप देखेंगे कि इन Followers के आने के बाद आप की Post पर Like और Comments भी बढ़ जाएंगे।

तो चलिए बात करते है उन Tricks कि जिनकी Help से आप Instagram पर अपने Followers बहुत ही जल्दी बढ़ा सकते हैं -

Monday, July 20, 2020

Mobile Phone Tapping? | Phone Tapping Kya Hai | Is Phone Tapping Legal in India?


Phone Tapping Word आपने News Channel में बहुत बार सुना होगा और समाचार पत्रों में पढ़ा भी होगा। इसके साथ ही कई फिल्मों में भी हमने देखा है। यह शब्द देख कर ही आप पहचान सकते हैं कि इसमें Phone के Tap होने की बात है लेकिन सच में Phone tapping क्या है? यह कैसे होती है? इसे कौन Tap करता है? इसके साथ ही इसकी क्या Limitations है? इन सब सवालों के जवाब आज कि इस Post में आपको मिल जाएंगे।

Phone Tapping क्या है?



जब किन्हीं दो व्यक्तियों के बीच में Telephone या Internet पर बातचीत होती है और कोई तीसरा व्यक्ति बिना उनकी इजाजत के की बातों को Record करके सुन ले तो उसे Phone Tapping  कहते हैं।

Phone Tapping कैसे होती हैं?

पहले के Time में जब Landline Phone हुआ करते थे। Landline phone में Physical Media जैसे Wire या Fiber Optical Cable की मदद से Signal को Transmit किया जाता था। इसमें दो व्यक्तियों की आवाज को Electric Current के रूप में Change करके Audio भेजा जाता था, तब Phone Tap होना बहुत ही आसान था Radio Censor की Help से आसानी से Phone Tapping किया जा सकता था। इन Phones में तीसरे फोन के द्वारा Circuit पर Load डाल कर बात सुनना आसान था। यह सब Radio Scanner की मदद से किया जा सकता था Radio Scanner कई तरीके की Frequency में काम कर सकता था।

लेकिन अब लोग Landline Phone को कम और Smartphone को ज्यादा Use करते हैं और Smartphone किसी Line पर नहीं बल्कि Digital Transmission और Digital  Encoding Based होता है। Smartphone में Data को Radio Waves के रूप में Transmit किया जाता है, जिससे Smartphones में Radio Receiver को Signal Intercept नहीं हो पाते। इसमें Sound को Binary code के रूप में बदला जाता है। इसलिए Smartphone को Tap करना आसान नहीं होता।

Phone Tapping का कानून क्या है?

Sunday, July 19, 2020

Jio Glass क्या है? | What is Reliance Jio Glass | Jio Glass Detailed Information in Hindi


हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे JIO की एक नई घोषणा के बारे में जो Reliance Industries Limited ने हाल ही में करी है। हर साल होने वाली Reliance की Annual General Meeting में कुछ ना कुछ धमाका जरूर होता है इस साल होने वाले रिलायंस की 43 वी Annual General Meeting 2020 में मुकेश अंबानी ने बहुत सी बड़ी घोषणाएं की है। रिलायंस Jio TV Plus और Jio Glass  जैसे नए Product जल्दी ही लाने की घोषणा की इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने जल्द ही भारत में 5G Technology लाने की घोषणा भी की। आज हम बात करने जा रहे हैं Jio Glass के बारे में।

What is Reliance Jio Glass
अब हम बात करते कि Jio Glass क्या है


Jio Glass दिखने में Normal चश्मे की तरह ही होगा लेकिन Reliance का यह New Product Virtual Reality Glass है। Jio Glass को आप अपने Mobile phone, Tablet से Connect करके Video Call कर सकते हैं, 3D video के द्वारा Business Meeting Attend कर सकते हैं।

इसमें Temples में Mic होगा जिससे हम अपनी आवाज को Connect करके काम कर सकेंगे। इसके साथ ही इसमें सेंसर भी लगे होंगे। इसका weight 75 ग्राम होगा इसलिए इसे कहीं भी आसानी से जा सकते हैं। यह एक Mixed Reality Product है। वैसे तो माइक्रोसॉफ़्टऑक्यूलस जैसी कई बड़ी Companies  Mixed Virtual Reality को पहले ही ला चुकी है लेकिन यह तकनीक महंगी होने के कारण आम लोगों के पहुंच से अभी दूर हैं।



Mixed Reality क्या है?

Wednesday, July 15, 2020

FACEBOOK को टक्कर देगी यह Made in India ऐप | Made in India Application Launched in 2020

हेलो दोस्तों आज कि इस Post में हम आपको एक ऐसी Indian Social Media app  के बारे में बताएंगे जिसने  Facebook, Instagram जैसी Social Media app को भी कड़ी टक्कर दी है।

59 Chinese apps के Ban होने के बाद से ही India में Indian application को तेजी से download किया जा रहा है चाहे वह TikTok का alternative हो या UC browser  का उन सभी के लिए Indian Apps का option आ चुका है।

swadeshi apnao desh bachao
इसी प्रकार हम बात करें Social Media app की तो हमारे दिमाग में Social Media app जैसे Facebook, Twitter, Instagram, telegram, WhatsApp इन सब का नाम आता है। अगर बात करें Indian Social Media app के बारे में तो इन apps में कोई भी app India का नहीं है यानी कि India का कोई भी Social Media app Facebook, WhatsApp जैसे Social Media app को टक्कर देने वाला अभी तक नहीं आया था लेकिन अब भारत ने भी इन Social Media app को टक्कर देने के लिए अपना एक app बना लिया है जिसका नाम है Elements App.

Saturday, July 4, 2020

Why PUBG Mobile and ZOOM App not Banned in India? | Kya PUBG Ban Hoga | Will PUBG be Banned? 

Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में  हम आपको बताएंगे की Indian Government ने China के 59 Application को Ban कर दिया है लेकिन क्यों PUBG और Zoom app  को Indian Government ने Ban नहीं किया?

Why PUBG not Banned in India?
Ban होने वाली Application की बात करें तो उसमें TikTok, UC Browser, Xender,  Shareit जैसी popular applications  शामिल हैं। अगर हम बात करें इन Apps के users की तो India में भी इन Apps को करोड़ों लोग use करते हैं।

Social media पर सबसे बड़ा  सवाल उठ रहा है कि इन applications में PUBG mobile और Zoom applications को जगह क्यों नहीं दी गई? क्यों इन दोनों application को Ban होने वाली application में शामिल नहीं किया गया

PUBG को क्यों नहीं किया Ban? 
Why PUBG is not Banned in India?




PUBG Mobile एक Chinese नहीं बल्कि South Korean online video game है। इसे Blue whale की company Bettle Ground ने बनाया हैं। इस Game की शुरुआत  Ireland के Brendan Greene और उनकी team ने मिलकर किया था। इस Game को बनाने का idea 2000 की Japanese movie Battle Royale को देखने के बाद आया।

अगर बात करें कि इस Game का China से क्या connection है क्यों सभी को ऐसा लगता है कि यह Game China का है तो हम आपको बता दें कि जैसे ही यह Game popular हुआ और इसे China के market में उतारने की कोशिश की गई तो game की entry direct नहीं हो पा रही थी इसलिए China की video Gaming company  Tencent Games के साथ partnership की गई और इसके साथ ही game China में publish किया गया। लेकिन कुछ समय बाद यह Game China में Ban हो गया और बाद में Game for Peace के नाम से वापस market में आया। PUBG Game में China और South Korea  दोनों की Ownership  है। इस application में data security को लेकर कोई issue नहीं है इसलिए भी इसे Ban नहीं किया गया।

Zoom Application क्यों नहीं हुई Ban?
why zoom app is not banned ?

Why Zoom Application not banned in India?
Zoom Application एक American App है। इस App के संस्थापक Eric Yuan है जिनका जन्म China में हुआ लेकिन बाद में America में रहने के कारण उन्हें American नागरिकता मिल चुकी है ।Zoom का Headquarters  California में   है । Zoom App के लिए काम करने वाले सबसे ज्यादा workers China में हैं। Zoom app की Security को लेकर शुरू में सवाल उठाए गए थे लेकिन अब इसमें नए features आ गए हैं जिससे अब यह app ज्यादा secure हो गया है इसी कारण से इस app को Ban नहीं किया गया।

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...