Monday, February 3, 2020

The End for BlackBerry Phones ? Blackberry Mobile Phone Big News ( LATEST UPDATE) by Technical Talks

Published by TECHNICAL TALKS

हेलो दोस्तों आज किस Post में मैं आपको बताने जा रहा हूं BlackBerry Mobiles के बारे में जो कि एक बहुत अच्छा ब्रांड है। BlackBerry mobiles अब बंद होने जा रहे हैं।ब्लैकबेरी एक बहुत ही पुरानी मोबाइल कंपनी है लेकिन 2016 में TCL संचार ने ब्लैकबेरी के साथ पार्टनरशिप की थी तब से TCL ही ब्लैकबेरी के मोबाइल्स को लांच करता है BlackBerry तो सिर्फ ब्रांडिंग करता है। TCL communication  एक  Chinese कंपनी है। 2016 में  blackberry का TCL से साझेदारी के बाद TCL ने key one और key 2 mobile को launch किया है।


TCL ने अभी पुष्टि कर दी है कि BlackBerry और उसकी साझेदारी खत्म हो गई है। इसके साथ BlackBerry ने Twitter पर Tweet भी किया है की अब वह नए मोबाइल लॉन्च नहीं करेंगे। अब 31 अगस्त, 2020 के बाद नए BlackBerry मोबाइल्स का ना तो निर्माण होगा और ना ही कोई design बनाया जाएगा इसलिए Company अब BlackBerry mobiles नहीं बेचेगी।


TCL संचार ने कहा है कि वह 31 अगस्त 2022 तक मौजूदा उपकरणों की warranty का समर्थन तो करता है लेकिन वह उपलब्ध उपकरणों की software updates की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Blackberry limited एक ऐसी  company है जिसका क्षेत्र बहुत बड़ा है लेकिन यह अपने अन्य क्षेत्रों पर ही ध्यान दे पा रही हैं, पिछले कुछ वर्षों से Blackberry limited ने  smartphone निर्माण पर ध्यान नहीं दिया है और अपने handset का उत्पादन खुद नहीं किया है।

BlackBerry News

Blackberry ने 2011 में 50 मिलियन से भी अधिक handset बेचे हैं और वह कंपनी दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड में से एक थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के बाजार share गिरने के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है। इसके कारण वह अन्य Android manufacturer और iPhone के साथ struggle करता हुआ नजर आ रहा है।

Blackberry Mobile News
इसका तात्पर्य यह हुआ कि यदि कोई अन्य company BlackBerry limited से brand नाम नहीं लेती है तो आगे भविष्य में हम BlackBerry के mobit device और नहीं देखेंगे  और इसका अंत हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Get Real Instagram Followers | Instagram Followers Kaise Badhaye | How to Increase Followers on Instagram in Hindi

Published by : Technical Talks हेलो दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाने चाहिए?  आज क...